राजमुंद्री (आंध्र प्रदेश) , जनवरी 07 -- तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने आंध्र प्रदेश के मोरी फील्ड में वेल मोरी-5 साइट में आग बुझाने के अभियान के बारे में महत्वपूर्ण प्रगति की सूचना दी है। सूचना के मुताबिक साइट के आसपास आग की तीव्रता, शोर स्तर और पर्यावरणीय गर्मी में तेज कमी आई है।
गौरतलब है कि पांच जनवरी को आंध्र प्रदेश के डॉ. बी.आर. अम्बेडकर कोनसीमा जिले में इरुसुमंडा गांव के बाहरी इलाके में स्थित प्राकृतिक गैस कुएं (ओएनजीसी-राजमुंद्री एसेट) में रिसाव हुआ था।
एक विज्ञप्ति में ओएनजीसी ने बुधवार को कहा कि संकट प्रबंधन टीम कुएं में रिसाव नियंत्रण योजना के अनुसार उपयुक्त तरीके से कार्य कर रही है जो पीईसी ठेकेदार मेसर्स डीप इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित है। कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में किये गये प्रभावी नियंत्रण उपायों के परिणामस्वरूप साइट की स्थिति में सुधार दिखाई दे रहा है। कुआं साइट के पीछे से एक संपर्क मार्ग का निर्माण करके मलबा हटाने का कार्य किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित