विजयवाड़ा , जनवरी 05 -- आंध्रप्रदेश में कोनसीमा जिले के मलिकीपुरम मंडल के एरूसुमंडा गांव में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम(ओएनजीसी) की ड्रिलिंग साइट पर सोमवार को गैस रिसाव के बाद आग लगने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ओएनजीसी के सूत्रों के अनुसार, साइट पर ड्रिलिंग के दौरान अचानक गैस का रिसाव होने से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगीं।
ओएनजीसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मोरी फील्ड में वेल मोरी 5 पर वर्क-ओवर अभियान के दौरान गैस रिसाव की जानकारी पीईसी ऑपरेटर डीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दी।
ओएनजीसी ने कहा, "यह वेल दूरस्थ क्षेत्र में स्थित है जहां लगभग 500-600 मीटर के दायरे में कोई मानव बस्ती नहीं है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र को घेर कर कूलिंग अभियान शुरू शुरू कर दिया गया। है। ओएनजीसी ने संकट प्रबंधन टीमों (सीएमटी और आरसीएमटी) को सक्रिय कर दिया है। वेल-कंट्रोल और यदि आवश्यक हो तो वेल पर कैपिंग की सुविधा के लिए तैयारी का कार्य प्रगति पर है।"तहसीलदार श्रीनिवास राव ने कहा कि गैस निकलने के बाद धुएं के साथ लपटें उठने के बाद ग्रामीण डरकर बस्तियों से भाग गये। अधिकारियों ने ब्लो-आउट साइट के पास के क्षेत्रों से कुछ लोगों को बाहर निकाला।ओएनजीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अग्निशमन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें राजमुंदरी से साइट पर पहुंची हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित