धमतरी , दिसंबर 03 -- छत्तीसगढ के धमतरी में आयोजित नवीन वनमण्डल कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अप्रत्याशित रूप से राजनीतिक गर्माहट देखने को मिली। धमतरी कांग्रेस विधायक ओंकार साहू मंच पर अपनी कुर्सी और कार्यक्रम के पोस्टर में अपना नाम न होने से नाराज़ होकर कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद रूप कुमारी, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसी बीच मंच पर रखी कुर्सियों की पंक्ति और बैकड्रॉप पोस्टर पर अपना नाम न देखकर विधायक साहू नाराज हुए और कुछ देर बाद मंच से उतर कर वापस लौट गए।
विधायक साहू ने कार्यक्रम से निकलने के बाद मीडिया से कहा, "मंच पर रखी कुर्सियों में मेरा नाम नहीं था। पोस्टरों में सभी नेताओं को जगह दी गई लेकिन मेरा नाम और फोटो नहीं लगाया गया। यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे धमतरी जिले का अपमान है। यह साफ तौर पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। विभाग को इसका जवाब देना होगा।"वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब मीडिया ने वन मंत्री कश्यप से इस घटना पर सवाल किया, तो उन्होंने इसे सामान्य बताते हुए कहा, "विधायक महोदय को किसी अन्य कार्यक्रम में जाना था, इसलिए वे जल्दी चले गए।"धमतरी के इस आधिकारिक आयोजन में हुई यह घटना अब राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित