भोपाल , नवंबर 21 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर प्रारंभ की गई "पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा" के अंतर्गत शुक्रवार को उज्जैन से 5 तीर्थ यात्री हेलीकॉप्टर से ओंकारेश्वर पहुंचे। खंडवा जिले के ग्राम कोठी स्थित हेलीपैड पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने यात्रियों का माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया। बाद में सभी तीर्थ यात्रियों ने ओंकारेश्वर मंदिर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।
सांसद श्री पाटिल ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि यह दिन खंडवा और ओंकारेश्वर के लिए गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देश के 12 ज्योतिर्लिंगों को टूरिस्ट सर्किट और हवाई सेवाओं से जोड़ा गया है। नई हेली सेवा से श्रद्धालुओं को कम समय में दोनों ज्योतिर्लिंगों-महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर-के दर्शन करने में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का निर्माण, नर्मदा किनारे घाटों का सौंदर्यीकरण तथा फोरलेन सड़क और ओंकारेश्वर रोड स्टेशन जैसे विकास कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं।
विधायक श्री नारायण पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं लागू कर रहे हैं। ओंकारेश्वर अब हवाई मार्ग से भी जुड़ गया है, जिससे आने वाले समय में हेलीकॉप्टर सेवा के राउंड बढ़ाए जाएंगे। लगातार होते विकास कार्यों से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है और स्थानीय व्यवसायियों की आय में वृद्धि हो रही है।
अपर कलेक्टर सुश्री सृष्टि देशमुख गौड़ा ने बताया कि नई सेवा से पर्यटक कम समय में अधिक गंतव्यों तक पहुंच सकेंगे। उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच यात्रा अब मात्र 20 से 40 मिनट में पूरी होगी। अनुमानित किराया इस प्रकार निर्धारित किया गया है जिसमें इंदौर से उज्जैन 20 मिनट उड़ान, किराया लगभग 5000 रुपये, उज्जैन से ओंकारेश्वर 40 मिनट उड़ान, किराया लगभग 6500 रुपये और ओंकारेश्वर से इंदौर किराया लगभग 5500 रुपये निर्धारित किया गया है। इस सुविधा के माध्यम से श्रद्धालु एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन सहजता से कर सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित