सिडनी , नवंबर 14 -- ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मध्य सिडनी और शहर के हवाई अड्डे के लिए खसरे का अलर्ट जारी किया है।
एनएसडब्ल्यू स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि उसे सूचित किया गया है कि पड़ोसी राज्य क्वींसलैंड से आया एक पुष्ट खसरे का मरीज आठ से 10 नवंबर के बीच संक्रामक अवस्था में सिडनी के कई स्थानों पर गया था जिसमें एक संगीत कार्यक्रम भी शामिल है जिसमें लगभग 70,000 लोग शामिल हुए थे।
गत आठ से 10 नवंबर के बीच सिडनी हवाई अड्डे, केंद्रीय व्यावसायिक जिले, संगीत कार्यक्रम और शहर के भीतरी पश्चिमी क्षेत्र की ट्रेनों सहित जिन स्थानों पर गया था उन्हें 28 नवंबर तक खसरे के लक्षणों पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
हेल्थ प्रोटेक्शन एनएसडब्ल्यू के कार्यकारी निदेशक जेरेमी मैकनल्टी ने एक बयान में कहा कि खसरे के संपर्क में आने के बाद लक्षण दिखाई देने में 18 दिन तक का समय लग सकता है। उन्होंने सलाह दी कि अगर किसी को बुखार, आंखों में दर्द और खांसी के बाद दाने जैसे लक्षण दिखाई दें तो वे पहले ही अपने डॉक्टर या अस्पताल को सूचित कर दें ताकि अन्य मरीजों के साथ प्रतीक्षालय में समय बिताने से बचा जा सके।
क्वींसलैंड हेल्थ ने कहा कि यह मामला मध्य ब्रिस्बेन और ब्रिस्बेन हवाई अड्डे पर भी रहा जबकि वे अनजाने में संक्रामक थे।
राष्ट्रीय अधिसूचित रोग निगरानी प्रणाली के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में खसरे के 153 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में दर्ज किए गए 115 मामलों की कुल संख्या से ज्यादा है। वर्ष 2025 में 153 मामलों में से 30 क्वींसलैंड में और 28 न्यू साउथ वेल्स में सामने आए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित