सिडनी, 11अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र वोलोंगोंग के दक्षिण में शनिवार सुबह एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी।

ऑस्ट्रेलिया के राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) की पुलिस ने एक बयान में बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद शेलहार्बर हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान के ज़मीन से टकराते ही उसमें आग लग गयी, लेकिन अग्निशमन एवं बचाव दल (एनएसडब्ल्यू) के कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। आपातकालीन सेवायें फिलहाल घटनास्थल पर हैं।

बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो को दुर्घटना की सूचना दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित