मेलबर्न , अक्टूबर 22 -- ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने बुधवार को लोगों से भीषण लू और तेज हवाओं से सचेत रहने की अपील की है और यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है।
मौसम विज्ञान ब्यूरो (बीओएम) ने बुधवार सुबह पूर्वी तट के राज्यों न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) और विक्टोरिया के साथ-साथ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (एसए) में तेज हवाओं के लिए गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की। उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड और उत्तरी क्षेत्र (एनटी) के लिए लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गयी है। एनएसडब्ल्यू के घनी आबादी वाले पूर्वी तट पर बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (सी) से अधिक होने का अनुमान है। वहीं, राज्य की राजधानी सिडनी में यह 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और 2004 में अक्टूबर महीने में यहां दर्ज किये गये 38.2 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड टूट सकता है। भीषण गर्मी और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली नुकसानदायक हवाओं को लेकर सिडनी और पड़ोसी क्षेत्रों में चेतावनी जारी की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित