कैनबरा , अक्टूबर 15 -- ऑस्ट्रेलिया में महिला प्रजनन दर लगातार दूसरे साल गिरावट के साथ 2024 में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गयी ।
ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो (एबीएस) द्वारा बुधवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, 2024 में ऑस्ट्रेलिया में कुल प्रजनन दर रिकॉर्ड निचले स्तर 1.481 जन्म प्रति महिला रही। इससे पहले 2023 में यह आंकड़ा प्रति महिला 1.499 जन्म था। एबीएस ने बताया कि 1976 से कुल प्रजनन दर प्रतिस्थापन दर से नीचे ही रही है। प्रति महिला लगभग 2.1 बच्चों की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) को प्रतिस्थापन स्तर की प्रजनन क्षमता कहा जाता है।
एबीएस की जनसांख्यिकी प्रमुख बेइदर चो ने कहा कि पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया में अपने बच्चे के जन्म के समय माता-पिता की औसत आयु में भी वृद्धि हुई है। 2014 की तुलना में 2024 में माताओं की औसत आयु में 1.2 वर्ष और पिताओं की औसत आयु में 0.9 वर्ष की वृद्धि हुई है। वर्तमान में यह महिलाओं के लिए 32.1 वर्ष और पुरुषों के लिए 33.9 वर्ष हो गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित