सिडनी , दिसंबर 01 -- पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के गेराल्डटन शहर के तटीय इलाकों में जंगल की आग फैल जाने के कारण स्थानीय लोगों के लिये कई आपातकालीन चेतावनियां जारी की गयी हैं।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अग्नि एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने अब तक ब्लफ़ पॉइंट, स्पॉलडिंग, सनसेट बीच और क्राउथर्टन स्ट्रीट, चैपमैन वैली रोड, कोस्टलाइन और स्पैल्डिंग पार्क गोल्फ कोर्स जैसे आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है।

प्रशासन ने तेज हवाओं की वजह से तेज़ी से फैलती आग के कारण 'जान और घरों को प्रत्यक्ष खतरा' होने की चेतावनी दी है।

अब तक इस आग के कारण उत्तरी गेराल्डटन में कई घरों की बिजली जा चुकी है, जबकि अग्निशमन दल के 100 से ज्यादा कर्मी हवाई इकाइयों की मदद से गर्म, शुष्क और तेज हवाओं के बीच आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

अग्नि एवं आपातकालीन सेवा विभाग के सुपरिटेंडेंट मार्क बोवेन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक घर पहले ही आग के कारण तबाह हो चुका है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, उत्तरी गेराल्डटन में रविवार को शुरू हुई आग पर काबू पाने 375 किलोमीटर दक्षिण में मौजूद पर्थ से अग्निशमन दल के 60 कर्मी बुलाए गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित