कैनबरा , नवंबर 12 -- दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा जा रहे क्वांटास के एक विमान को बुधवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केबिन में धुआं निकलने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम (एबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 6:10 बजे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उड़ान क्यूएफ1972 को वापस मोड़कर एडिलेड हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया। रिपोर्ट के अनुसार चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआँ देखा और प्राथमिकता लैंडिंग का अनुरोध किया।

क्वांटास के एक प्रवक्ता ने कहा कि ई190 विमान एडिलेड में सुरक्षित रूप से उतर गया और सेवा में वापस आने से पहले इंजीनियरों द्वारा इसकी जाँच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित