सिडनी , दिसंबर 15 -- ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है। इस हमले के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार बंदूक ख़रीदने और लाइसेंस हासिल करने से जुड़े कानून ज़्यादा सख़्त करेगी।
स्थानीय समाचारपत्र सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की ओर से सोमवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, पोर्ट आर्थर नरसंहार के बाद हुए राष्ट्रीय बंदूक समझौते पर फिर से बातचीत होगी और कानून पारित करने के लिये क्रिसमस से पहले एनएसडब्ल्यू संसद को फिर से बुलाया जा सकता है।
बॉन्डी बीच पर हुए नरसंहार के बाद, सभी राज्यों और क्षेत्रों ने बंदूक से जुड़े कानूनों को मज़बूत करने के लिये विकल्प विकसित करने पर सहमति जताई है। इन बड़े सुधारों में एक व्यक्ति के पास रखी जा सकने वाली बंदूकों की अधिकतम संख्या को सीमित करना, कानूनी मानी जाने वाली बंदूकों के प्रकारों को सीमित करना और बंदूक लाइसेंस रखने के लिये ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता को एक शर्त बनाना शामिल है।
इससे पूर्व, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने सोमवार को कहा कि स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजे होने वाली राष्ट्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में बंदूकों से जुड़े कानूनों को सख्त करने पर चर्चा की जायेगी।
बीबीसी की एक रिपोर्ट ने श्री अल्बानीज़ के हवाले से कहा, "आज दोपहर चार बजे मैं राष्ट्रीय मंत्रिमंडल के एजेंडे में बंदूकों से जुड़े सख्त कानून शामिल करूंगा, जिसमें व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली या लाइसेंस वाली बंदूकों की संख्या पर सीमा, और समय-समय पर लाइसेंस की समीक्षा शामिल है। लोगों के हालात बदलते हैं। वे समय के साथ कट्टर बन सकते हैं। लाइसेंस जीवनभर के लिये नहीं होने चाहिये।"रिपोर्ट में श्री अल्बानीज़ के हवाले से कहा गया कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार राष्ट्रीय मंत्रिमंडल में एक प्रस्ताव रखेगी, जो एजेंसियों को इस क्षेत्र में संभावित बदलावों पर विचार करने की शक्ति देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित