सिडनी , नवंबर 17 -- भारत की शीर्ष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मंगलवार से सिडनी में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में वापसी करते हुए इस सीजन का अपना पहला खिताब जीतने मैदान में उतरेंगे।

पुरुष युगल बैडमिंटन रैंकिंग में सातवें स्थान पर मौजूद सात्विक और चिराग बीडब्ल्यूएफ 2025 वर्ल्ड टूर में अपने 14 मुकाबलों में से आठ में सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन इस सीजन में अपने किसी भी अच्छे प्रदर्शन को खिताब में नहीं बदल पाए हैं।

भारतीय जोड़ी ने साल की शुरुआत में हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही मौकों पर उन्हें उपविजेता से संतोष करना पड़ा था।

टूर्नामेंट में पुरुष एकल में, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत, साथ ही उभरते हुए प्रतिभाशाली आयुष शेट्टी, भारत की चुनौती का नेतृत्व करेंगे।

जून में यूएस ओपन जीतने के बाद इस साल बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतने वाले एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी अपनी सफलता को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और अपने पिछले 10 में से सात मुकाबलों में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन ने एक रनर-अप और दो सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति दिखाई है, जिसमें पिछले हफ्ते हुए कुमामोटो मास्टर्स जापान में एक सेमीफाइनल भी शामिल है। हालांकि वह 19 टूर्नामेंटों में से 11 में पहले दौर से बाहर हो गए हैं। एचएस प्रणय के लिए 2025 एक कठिन अभियान रहा है। इस साल वह किसी में भी टूर्नामेंट में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं और आठ बार पहले दौर में ही बाहर हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित