भोपाल इंदौर , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी के मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार को महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की सीख दी है।

श्री सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''प्रदेश में जिस तरह महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार बढ़ रहे हैं, वह अत्यंत चिंताजनक है। उस पर नियंत्रण करने के बजाय भाजपा और उसके मंत्री अब हास्यास्पद बयानबाज़ी में लगे हुए हैं। इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ जैसी शर्मनाक घटना पर भाजपा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है 'ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ियों को लोकल आदमी को बता कर जाना चाहिए था... हम लोग भी कहीं जाते हैं तो लोकल आदमी को लेकर जाते हैं।' वैसे यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी भाजपा के मंत्री कभी महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करते हैं, कभी राहुल-प्रियंका जी के भाई-बहन के रिश्ते पर बोलते हैं, तो कभी महिलाओं को "शूर्पणखा" बताने से भी नहीं चूकते।''उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को महिला सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। केवल बयानबाज़ी करने से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधरेगी।

दरअसल श्री विजयवर्गीय ने इस घटना को लेकर अपने बयान में कहा था कि क्रिकेट खिलाड़ियों का बड़ा क्रेज़ होता है और ऐसे में उन्हें किसी स्थानीय आदमी को बता कर बाहर निकलना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा था कि हम लोग भी कहीं जाते हैं तो स्थानीय आदमी को लेकर जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित