श्रीगंगानगर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर शहर में शिव चौक में अपेक्स पीएमजी हॉस्पिटल के ठीक पीछे बनी श्री महावीर ऑयल मिल में रविवार को अचानक आग लगने लाखों रुपए मूल्य का बारदाना जलकर नष्ट हो गया, जबकि भवन को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री महावीर ऑयल मिल में कई दिनों से पीछे की तरफ बारदाना गोदाम के ऊपर एक नया टीन शेड बनाने का निर्माण कार्य चल रहा था। गोदाम में करीब 50 ट्रक से अधिक बारदाना (जूट की बोरियां) स्टॉक किया हुआ था, जो सरसों की खाली बोरियां थीं। अपराह्न करीब तीन बजे जब शैड निर्माण कार्य में लगे मजदूर लोहे के एंगल को वेल्डिंग कर रहे थे, तभी वेल्डिंग से निकली चिंगारी नीचे गिरकर बारदाना में सुलगने लगी। शुरू में किसी को इसकी भनक नहीं लगी और आग अंदर ही अंदर सुलगती रही। जैसे ही लपटें बाहर निकलीं, फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों, निर्माण कार्य में लगे मिस्त्रियों और अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित