नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- लंदन स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी नथिंग ने गुरुवार को घोषणा की है कि उसका उप-ब्रांड रही सीएमएफ अब एक स्वतंत्र सहायक कंपनी के रूप में काम करेगी और भारत इसके संचालन, अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण का केंद्र बनेगा।

साथ ही उसने भारतीय कंपनी ऑप्टिमस के साथ एक रणनीतिक विनिर्माण संयुक्त उद्यम की स्थापना की भी घोषणा की जो नथिंग और सीएमएफ उत्पादों के लिए एक वैश्विक उत्पादन और निर्यात केंद्र बनेगा।

दोनों कंपनियों ने एक साझा प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वे अगले तीन साल में भारत में 10 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश करेंगी और संयुक्त उपक्रम के माध्यम से 1,800 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। नथिंग ने अबतक भारत में 20 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित