जयपुर , दिसंबर 12 -- ऑपरेशन 'सिंदूर' में उत्कृष्ट सहयोग के लिए राजस्थान में आईपीएस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ को वायुसेना द्वारा सम्मानित किया गया हैं।
एयर मार्शल नागेश कपूर ने एयर फोर्स स्टेशन जयपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में वायुसेना प्रमुख की ओर से दी जाने वाली प्रशस्ति श्री जोसेफ को प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें ऑपरेशन 'सिंदूर' के दौरान दिए गए उनके सतत, सक्रिय एवं महत्वपूर्ण सहयोग के लिए प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान एयर मार्शल कपूर ने ऑपरेशन सिंदूर में श्री जोसेफ के नेतृत्व, त्वरित समन्वय और सुरक्षा प्रबंधन से अभियान को सफल बनाने में मिले सहयोग तथा विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और संवेदनशील परिस्थितियों में उनकी प्रभावी निर्णय क्षमता की सराहना की।
इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य पुलिस के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्यजन लोग मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित