रायपुर , जनवरी 06 -- छत्तीसगढ में रायपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन निश्चय" के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री और सप्लाय में संलिप्त मेडिकल सप्लाय सिंडिकेट का आज पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार मेडिकल स्टोर संचालकों और एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 17,808 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (अल्प्राजोलम एवं स्पासमो), एक चारपहिया वाहन टाटा सफारी और 05 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 10/26 धारा 21(सी) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक बिना किसी वैध दस्तावेज के प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री कर रहे थे। ये दवाइयां अन्य राज्यों से कोरियर और बस परिवहन के माध्यम से रायपुर लाई जा रही थीं। मामले में एक अंतर्राज्यीय आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस द्वारा की गई रेड कार्रवाई के बाद पुरानी बस्ती, टिकरापारा, खमतराई और धरसींवा क्षेत्र स्थित चार मेडिकल स्टोरों को सील करने एवं उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही नशीली दवाइयों की तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित कोरियर कंपनियों और बस संचालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नशे के कारोबार में लिप्त तत्व लगातार अपने तरीके बदल रहे हैं, जिसके चलते रायपुर पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस आधारित जांच, माइक्रो-लेवल सर्विलांस और एंड-टू-एंड विवेचना को अपनाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित