दरभंगा , अक्टूबर 29 -- केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर बुधवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर दो बार एयर स्ट्राइक तथा सर्जिकल स्ट्राइक किया , लेकिन सीमा पार से आतंकी घुसपैठ फिर भी नही रुका, तब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उसके इरादों पर लगाम लगाया।

श्री सिंह ने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के बहेरी प्रखंड अंतर्गत निमेठी स्थित रामशरण लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय के प्रांगण में आज भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र प्रसाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिक को उनके वस्त्र उतार कर, उनका धर्म पूछ कर मारा था। उन्होंने कहा कि भारत ने बार बार पाकिस्तान को सीमा पार से हो रहे आतंकी घुसपैठ के विरुद्ध चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, लेकिन पाकिस्तान की मनसा में सुधार नही हुआ। उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में कायरों की तरह वहां घूमने आए सैलानियों को उनका धर्म पूछ कर मारा गया और महिलाओं का सिंदूर उनकी आंखों के सामने मिटाया गया तो भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर का फैसला लिया।

भाजपा के नेता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को एक एक कर ध्वस्त किया और इस बात का भी ख्याल रखा कि सीमा पार के नागरिकों की जान माल का नुकसान नही हो। उन्होंने कहा कि भारत का संयम और चरित्र देखिए कि हमने आतंकवादियों को धर्म देखकर नहीं कर्म देखकर मारा है।

श्री सिंह ने कहा कि भविष्य में भारत धनवान और विकसित भारत बनेगा। दुनिया के कोई ताकत उसे आगे बढ़ने से रोक नही सकती है। उन्होंने कहा कि पहले भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से नबी लिया जाता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद भारत की बात दुनिया कान खोल कर सुनती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित