नयी दिल्ली , नवम्बर 11 -- प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर आधुनिक युद्ध का ऐसा अनोखा उदाहरण है जिसमें सटीक प्रहार क्षमता, नेटवर्क-केंद्रित ऑपरेशन, डिजिटल खुफिया जानकारी और बहु-क्षेत्रीय रणनीतियों का सीमित समय-सीमा में प्रभावी ढंग से इस्तेमाल देखने काे मिला। श्री सिंह ने मंगलवार को यहां दिल्ली डिफेंस डायलॉग में 'आधुनिक युद्ध पर प्रौद्योगिकी के प्रभाव' विषय पर बोलते हुए कहा ," ऑपरेशन सिंदूर आधुनिक युद्ध का ऐसा उदाहरण है, जहां सटीक प्रहार क्षमता, नेटवर्क-केंद्रित ऑपरेशन, डिजिटल खुफिया जानकारी और बहु-क्षेत्रीय रणनीतिया एक सीमित समय-सीमा के भीतर प्रभावी ढंग से लागू की गईं। "जनरल चौहान ने सैन्य नेतृत्व के लिए उभरती वास्तविकताओं के साथ तेजी से तालमेल बिठाने की अनिवार्यता पर जोर दिया और कहा कि युद्ध के मैदान में सफलता निर्धारित करने में प्रौद्योगिकी श्रेष्ठता एक निर्णायक कारक बन गई है। रक्षा अध्यक्ष ने जोर देकर कहा ," युद्ध मूलतः विजय प्राप्त करने के बारे में है और जो तकनीक में अग्रणी हैं, अंततः उनकी ही जीत होगी।" उभरती तकनीकों, विकसित होते सिद्धांतों और बदलती भू-राजनीतिक गतिशीलता के गहन प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आधुनिक युद्ध को सशस्त्र बलों में तेज़ी से हो रहे नवाचार, रणनीतिक साझेदारी और संगठनात्मक परिवर्तन द्वारा नया रूप दिया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित