कोझिकोड (केरल) , जनवरी 24 -- कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केरल विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की अहम बैठक में शामिल नहीं होने को अपनी व्यस्तता बताया और कहा कि उन्होंने किसी मुद्दे पर कभी पार्टी के रुख का उल्लंघन नहीं किया है। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर उनका बयान सही है और इससे वह पीछे नहीं हटेंगे।

कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर से शनिवार को यहां जब पत्रकारों ने केरल कांग्रेस के नेताओं के साथ आलाकमान की बैठक में शामिन नहीं होने सबंधी सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बारे में जानकारी वह पहले ही दे चुके थे। बताया कि बैठक में वह शामिल नहीं होंगे इसकी सूचना वह पहले ही आलाकमान को दे चुके थे।

इससे पहले यहां चल रहे केरल लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए उन्होंने कहा "मैंने कभी संसद में कांग्रेस के घोषित रुख का उल्लंघन नहीं किया। मेरा एकमात्र सार्वजनिक मतभेद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था और उस पर अब भी अडिग हूं। सैद्धांतिक रूप से मेरी एकमात्र असहमति ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर थी और मैं उस पर कायम हूं। उससे मैं पीछे नहीं हटूंगा।"कांग्रेस नेतृत्व के साथ मतभेद संबंधी खबरों पर उन्होंने कहा, "जो भी मुद्दे हैं, उन्हें मैं पार्टी नेतृत्व के साथ ही चर्चा करूंगा। इस पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं।"गौरतलब है कि उन्होंने 2025 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया था जो कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से अलग है। उनका कहना था किअपने इस बयान से वह पीछे नहीं हटेंगे। उनका दावा है कि वह - सिवाय राष्ट्रीय सुरक्षा के इस एक मुद्दे के अलावा किसी भी मुद्दे पर पार्टी लाइन से बाहर नहीं गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित