जशपुर, अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस के गौ तस्करी विरोधी अभियान 'ऑपरेशन शंखनाद' को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुरुवार को तीन अलग-अलग थानों में गौ तस्करी के मामलों में फरार चल रहे कुख्यात आरोपी महताब खान (22) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध नारायणपुर के एक मामले में न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।

गिरफ्तारी की कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में हुई। मुखबीर सूचना के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के गृह ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम में घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध स्वीकार किए, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,"यह गिरफ्तारी हमारे लगातार चल रहे ऑपरेशन शंखनाद का एक हिस्सा है। महताब खान एक कुख्यात तस्कर था और कई मामलों में फरार चल रहा था। हम गौ तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शेंगे नहीं। यह कार्रवाई इस संगठित अपराध के खिलाफ हमारे संकल्प को दर्शाती है।"आरोपी पर थाना लोदाम और सिटी कोतवाली जशपुर में अगस्त और दिसंबर 2024 की दो बड़ी घटनाओं में गौ तस्करी का आरोप है। इन घटनाओं में तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप और ट्रक को तेज रफ्तार में भगाया था, जिसके परिणामस्वरूप एक ट्रक में आग लग गई थी और कई गौ वंशों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों घटनाओं में कुल 25 जीवित और छह मृत गौ वंशों को बरामद किया था।

मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे सहित कई पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह गिरफ्तारी जशपुर पुलिस की गौ तस्करी रोकथाम के प्रति गंभीरता को रेखांकित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित