जशपुर , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक बार फिर गौतस्करी रोकने में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है।

यह कार्रवाई 'ऑपरेशन शंखनाद' के तहत चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के बृंदाटोली जंगल में शनिवार सुबह की गई।

मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने रविवार को बताया कि कल सुबह करीब चार बजे ग्राम पंडरसिली के कोटवार मुन्ना राम ने सूचना दी कि कुछ तस्कर पिकअप वाहन में भरकर गौवंशों को बृंदाटोली जंगल में उतार रहे हैं। इस सूचना पर चौकी सोनक्यारी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची थी।

एसएसपी ने बताया कि तस्कर पुलिस को आता देख 11 गौवंशों को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। मौके से सभी गौवंशों के पैरों में बँधी रस्सियाँ बरामद हुई हैं। पुलिस ने सभी 11 गौवंशों को सकुशल बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया है।

सारथी संजयवार्ताइस मामले में चौकी सोनक्यारी में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फरार तस्करों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित