जशपुर , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद ने गौ तस्करी के खिलाफ फिर एक सफलता अर्जित की है। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग अभियानों में पुलिस ने 11 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है तथा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में दोनों मामले गम्हरिया क्षेत्र में सामने आए। पहले मामले में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक पिकअप से तीन गौ वंश बरामद किए गए। इसके बाद दूसरे ऑपरेशन में एक अन्य पिकअप से आठ गौ वंशों को मुक्त कराया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित