जशपुर , अक्टूबर 02 -- जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन शंखनाद' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नौ गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह घटना थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के दमेरा घाट की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में 30 सितंबर को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गौ वंशों को मारते-पीटते हुए जंगल के रास्ते झारखंड ले जा रहे हैं। इस पर गठित पुलिस टीम ने दमेरा घाट पहुंचकर तीन संदिग्धों की घेराबंदी की और नौ पशुओं को सकुशल बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित