जशपुर, अक्टूबर 10 -- जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन शंखनाद" के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 19 गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में की गई। पहला मामला थाना तुमला क्षेत्र का है, जहाँ 07 नवंबर को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गंझियाडीह से उड़ीसा की ओर 15 गौ वंशों को पैदल हाँककर ले जा रहे चार तस्करों को धर दबोचा। तुमला और फरसाबहार पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम कुमार यादव (38), राजकुमार साय (45), उपेंद्र यादव (47) और रोहित यादव (35) है।

दूसरे मामले में सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने 08 नवंबर को सीटोंगा बरपानी से चार गौ वंशों को मुक्त कराया। इस मामले के आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इन घटनाओं पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया, "गौ तस्करी के खिलाफ हमारा ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी रहेगा। जशपुर पुलिस ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करती रहेगी।"गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मुक्त कराए गए गौ वंशों की देखभाल का जिम्मा जिला प्रशासन ने लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित