जशपुर , नवंबर 10 -- छत्तीसगढ के जशपुर जिले की पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत बेहतरीन सक्रियता और संवेदनशीलता दिखाते हुए तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलवाया है। इनमें से दो मामले थाना कुनकुरी क्षेत्र के हैं, जबकि एक मामला थाना नारायणपुर क्षेत्र का है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तीनों परिवारों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक थाना कुनकुरी क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की 16 वर्षीय दो सहेलियां गत शनिवार को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। घरवालों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में थाना कुनकुरी में गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस की टेक्निकल टीम ने दोनों बच्चियों के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया और रविवार को अंबिकापुर बस अड्डे से दोनों को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे घर वालों की बात से नाराज होकर बिना बताए बस में बैठकर अंबिकापुर चली गई थीं।

वहीं, थाना नारायणपुर क्षेत्र में एक अन्य 16 वर्षीय नाबालिग लड़की आठ नवंबर को घर से अचानक लापता हो गयी। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना और तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि लड़की अपनी सहेली के घर, थाना बगीचा क्षेत्र के एक गांव में गई है। पुलिस ने उसी दिन कुछ घंटों के भीतर बच्ची को वहां से सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित