रायपुर , नवंबर 17 -- छत्तीसगढ़ में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा रायपुर की टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन निश्चय के तहत गांजा तस्करी में शामिल फरार आरोपी और खमतराई थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी उदय जैन को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया कि आरोपी पर जिला बदर और एन.एस.ए. जैसी कठोर कार्रवाई पहले भी की जा चुकी है।
टिकरापारा थाना क्षेत्र में 05 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों प्रतीक शर्मा, मोहम्मद शमीम, शेख सारुख उर्फ शाहरुख और पलक नागवानी को रंगे हाथ गांजा के साथ गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के कब्जे से 23.014 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 2,30,000 रुपये) और बुलेट बाइक क्रमांक CG 04 PS 1654 (कीमत लगभग 1,50,000 रुपये) जप्त की गई थी।
मामले में अपराध क्रमांक 900/25, धारा 20(बी), 20(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित