तिरुवनंतपुरम , नवंबर 10 -- केरल में ऑपरेशन डी-हंट के अंतर्गत राज्यव्यापी विशेष अभियान में मादक पदार्थ रखने एवं बेचने के आरोप में 156 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

समन्वित कार्रवाई के अंतर्गत, केरल पुलिस ने पूरे केरल में 1,700 संदिग्ध लोगों की जांच की और मादक पदार्थ रखने से संबंधित 144 मामले दर्ज किए।

यह अभियान आठ नवंबर को चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप कई प्रतिबंधित मादक पदार्थों को जब्त किया गया। इनमें 0.2018 किलोग्राम एमडीएमए, 0.2831 किलोग्राम गांजा और 96 गांजा-रोल्ड बीड़ी शामिल है।

अवैध मादक पदार्थों का भंडारण एवं वितरण में शामिल लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूरे राज्य में ऑपरेशन डी-हंट चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित