हरिद्वार , नवंबर 07 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में राज्यभर में संचालित ऑपरेशन कालनेमी अभियान के अंतर्गत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर थाना श्यामपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र में जांच अभियान चलाया, जिसमें तीन बहरुपी बाबाओं को पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार ये बहुरुपी बाबा राहगीरों को रोककर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना जैसी कलाओं का दिखावा कर रहे थे और लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे। उनके कृत्य से मौके पर भीड़भाड़ बढ़ने लगी थी और स्थिति तनावपूर्ण होने लगी थी। श्यामपुर पुलिस टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में लिया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 172(2) के अंतर्गत आवश्यक शुरू की।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामेश्वर पुरी पुत्र भुवनेश्वर पुरी, लक्ष्मी चंद पुत्र किशन लाल और केशव चौधरी, पुत्र पृथ्वी चौधरी है। तीन चण्डीघाट, थाना श्यामपुर के रहने वाले हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित