हरिद्वार , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी अभियान के अंतर्गत हरिद्वार में सिडकुल पुलिस ने नवोदय नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 बहरूपी बाबाओं को हिरासत में लिया।
पुलिस की टीम गुरुवार को इलाके में गश्त एवं तलाशी अभियान चला रही थी, इसी दौरान ये सभी आरोपी बाबा का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाते हुए लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, ये लोग चमत्कार दिखाने और धार्मिक रूप धारण कर भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे। इनके कारण क्षेत्र में भीड़भाड़ और तनाव की स्थिति बन रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित