जशपुर, अक्टूबर 08 -- जशपुर पुलिस ने एक बार फिर अंतर्राज्यीय शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार करते हुए 22 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्यवाही मंगलवार, 07 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे "ऑपरेशन आघात" के तहत की गई। पुलिस को मुखबिर से मिली एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर पता चला कि एक ट्रक के जरिए बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आगडीह गांव के पास नेशनल हाइवे-43 पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया।
जांच में ट्रक के ट्रॉली में भूसी की बोरियों के पीछे से 426 कार्टून में कुल 3825 लीटर अंग्रेजी शराब (6300 बोतलें) बरामद हुई। पुलिस ने शराब, तस्करी में इस्तेमाल ट्रक और आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए। ट्रक चालक समेत दोनों आरोपियों, पंजाब निवासी रणवीर सिंह (42) और जगदीप सिंह (30), के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित