जशपुर , अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ के जश्पुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत प्रतिबंधित नशीली दवा स्पासमो प्रॉक्सीवोन प्लस की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 720 नशीली कैप्सूल और एक स्कूटी जब्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि हमें छह अक्टूबर को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि पत्थलगांव के तिलडेगा चौक के पास दो व्यक्ति नशीली कैप्सूल की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। तत्काल गठित पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी राशिद अली (22) व लक्की अंसारी (21) दोनों पत्थलगांव निवासी हैं। पुलिस ने उनकी स्कूटी की डिक्की से 30 पैकेट में 720 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 10,000 रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित