जयपुर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में भरतपुर के मथुरागेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने संगठित अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोह के एक महत्वपूर्ण सदस्य को गिरफ्तार करके अवैध हथियारों की तस्करी के एक नए तरीके का खुलासा किया है।
गिरफ्तार आरोपी कृष्णावतार उर्फ कृष्णा (30) निवासी हथैनी थाना चिकसाना मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट जैसे ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करके अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहा था।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोविंद गुप्ता अस्पताल के पास कृष्णावतार उर्फ कृष्णा नाम का एक शख्स अवैध हथियार और कारतूस लेकर खड़ा है। इस पर पुलिस दल ने उस व्यक्ति की घेराबंदी करके उसे दबोंच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से एक आईफोन-15 मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पुलिस ने जब्त किए गए आईफोन की गहनता से जाँच की ताे फोन की गैलरी में विभिन्न प्रकार के अवैध हथियारों के फोटो मिले। इसके अलावा व्हाट्सएप चैट को खंगाला गया तो यह बात सामने आई कि आरोपी कई मोबाइल नंबरों के माध्यम से अवैध पिस्टल, हथियार और कारतूसों की खरीदने और बेचने से संबंधित बातचीत कर रहा था। चैटिंग में अवैध हथियार की कीमत सहित फोटो भेजना पाया गया। पुलिस उससे इस अवैध नेटवर्क के संबंध में और जानकारी जुटाने के लिए गहनता से पूछताछ कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित