नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली पुलिस की रोहिणी जिला वाहन चोरी निरोधक दस्ता (एएटीएस) ने ऑपरेशन "पैंथर-क्लॉ" के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से एक बुकी को गिरफ्तार किया, जो बंगलादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था।
पुलिस ने आरोपी से एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में किया जा रहा था।
पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि जिला एएटीएस रोहिणी की टीम लगातार संगठित अपराधों पर निगरानी रख रही थी। बुधवार को टीम को गुप्त सूचना मिली कि विजय विहार इलाके में एक व्यक्ति क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारा और मौके से एक व्यक्ति को रंगे हाथों पक़ड़ लिया। उसकी पहचान रोहित गोयल उर्फ काली (30) के रूप में हुई। बरामदगी और मामला दर्ज पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन और एक एलईडी टीवी जब्त किए। ये सभी उपकरण ऑनलाइन सट्टेबाजी संचालन में उपयोग किए जा रहे थे। आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी रोहित लंबे समय से क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ था और विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से दांव लगाने की सुविधा मुहैया कराता था। उपायुक्त ने कहा कि रोहिणी जिला पुलिस संगठित अपराध और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित