बैतूल , दिसंबर 25 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ऑनलाइन रिटर्न की प्रक्रिया के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ में व्यवसाय से जुड़े एक युवक के खाते से ओटीपी साझा करते ही 99 हजार 499 रुपये निकाल लिए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ निवासी नितेश पिता सुरेश राठौर ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चप्पल मंगाई थी, जो पसंद नहीं आने पर उन्होंने रिटर्न की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने स्वयं को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म का प्रतिनिधि बताया और रिटर्न के लिए ओटीपी साझा करने को कहा। जल्दबाजी में युवक ने ओटीपी बता दी।
इसके कुछ ही मिनटों बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से यूपीआई के माध्यम से 49 हजार, 50 हजार और 499 रुपये की निकासी के तीन संदेश प्राप्त हुए। ठगी की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने बुधवार को बैंक शाखा और साइबर सेल बैतूल में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन रिटर्न या रिफंड के नाम पर कभी भी ओटीपी या बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा न करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित