ऋषिकेश, अक्टूबर 27 -- महानगर ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह मियां एडवोकेट और प्रकाश कुमार, पी.आर.ओ. उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने बताया कि प्रदेश में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया गतिमान हो चुकी है, जिसमें प्रदेशभर के युवाओं से उत्साहपूर्वक भागीदारी की अपील की गई है।
जानकारी के अनुसार इस बार संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न होगी। नामांकन 24 अक्टूबर सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक चलेगा, जबकि नामाकंन का भुगतान 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। सदस्यता एवं मतदान प्रक्रिया 10 नवंबर सुबह 9 बजे से आरंभ होकर 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक चलेगी।
सदस्य या उम्मीदवार की उम्र सीमा 26 अक्टूबर 1989 से 24 अक्टूबर 2007 के बीच निर्धारित की गई है और एक व्यक्ति केवल एक ही पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकेगा।
नामांकल शुल्क ब्लॉक स्तर पर 150 (रियायती 100), विधानसभा 500 (रियायती 250), जिला 3000 (रियायती 1500) और राज्य स्तर पर 7500 (रियायती 4000) तय किया गया है। महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति और बीपीएल कार्ड धारकों को शुल्क में रियायत दी जाएगी। नामांकन के साथ वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र (पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/10वीं प्रमाणपत्र), लाइव फोटो और वीडियो, जिसमें उम्मीदवार मैं युवा कांग्रेस का सदस्य बन रहा हूं बोलता हुआ स्पष्ट दिखाई दे, अपलोड करना अनिवार्य होगा। साथ ही, जाति प्रमाण पत्र व मुकदमे की स्थिति का विवरण (यदि कोई हो) भी संलग्न करना आवश्यक है।
प्रत्येक सदस्य छह स्तरों-ब्लॉक, विधानसभा, जिला महासचिव, जिला अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष समिति के लिए मतदान करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित