कोटद्वार , अक्टूबर 20 -- त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन खरीदारी जहां तेजी पर है, वहीं इससे जुड़ी शिकायतें भी बढ़ने लगी हैं। कोटद्वार में एक युवक को ऑनलाइन मिठाई मंगाना भारी पड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटद्वार में गोविंद नगर निवासी आकाश ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ब्लिंकेट से काजू कतली का ऑर्डर दिया था लेकिन डिलीवरी मिलने पर उन्होंने पाया कि मिठाई पूरी तरह फंगस से भरी हुई थी और उसमें कीड़े रेंग रहे थे।

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने इसे गंभीरता से लिया और लोगों से अपील की कि त्योहारों के दौरान स्थानीय दुकानदारों को प्राथमिकता दें तथा अज्ञात या संदिग्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित