नयी दिल्ली , नवम्बर 20 -- दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन तरीके से पायरेटिड किताबें बेचने के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए इसके कथित संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और इससे जुड़े पांच अन्य व्यक्तियों को नोटिस जारी किए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह नेटवर्क देशभर में पायरेटेड शैक्षणिक पुस्तकों की आपूर्ति कर रहा था।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान 27 वर्षीय अनमोल किरो के रूप में हुई है। यह मयूर विहार फेज-1 में रहता था और वह एक वेबसाइट के माध्यम से पायरेटेड किताबें बेचता था और इनकी आपूर्ति कुरियर सेवाओं द्वारा पूरे देश में करता था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन नवम्बर को दर्ज प्राथमिकी के बाद जांच शुरू की गई। वेबसाइट की तकनीकी निगरानी ने आखिरकार पुलिस को किरो तक पहुंचाया। उसके घर पर छापे के दौरान 42 पायरेटेड अकादमिक किताबें बरामद हुईं। जांच में पाया गया कि किरो ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट और एक सोशल मीडिया अकाउंट बनाया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह दरियागंज इलाके से पायरेटेड किताबें खरीदकर उन्हें देशभर में भेजता था। उसकी निशानदेही पर पांडव नगर के गणेश नगर में छापा मारकर 18 शीर्षकों की 686 पायरेटेड किताबें बरामद की गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित