जयपुर , नवंबर 15 -- राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम-2026 के तहत प्रपत्रों को डिजिटल स्वरूप में दर्ज करने की प्रक्रिया लगातार तेज हो रही है और अब तक 95 लाख गणना फॉर्म ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भरे हुएडिजिटाइजेशन में बाड़मेर, धौलपुर और गंगानगर आगे हैं जबकि बारां, कोटा, बूंदी में गति धीमी बनी हुई है। डिजिटाइजेशन में 30 प्रतिशत से अधिक पर काम करके बाड़मेर और रायसिंहनगर सबसे आगे हैं, जबकि भीलवाड़ा और विद्याधर नगर आठ प्रतिशत से भी कम गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज करके इस सूची में सबसे नीचे हैं।

उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को डिजिटाइजेशन के कार्य को तेजी देने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन में किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए बीएलओ को तकनीकी सहायता समय पर उपलब्ध करायी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित