जगदलपुर, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिए धारदार और घातक चाकू खरीदने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत अब तक 51 चाकू और आठ पिस्टल स्टाइल लाइटर बरामद किए जा चुके हैं।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित चाकू मंगाने वालों की पहचान और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके तहत साइबर सेल की एक विशेष टीम ने वर्ष 2025 में अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स से की गई खरीदारी का विश्लेषण किया।

श्री सिन्हा ने कहा, "हमारा उद्देश्य चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाना है। ऑनलाइन खरीदे जा रहे इन घातक हथियारों पर नजर रखना इसकी कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम है।"बरामद चाकू और लाइटर के क्रेताओं को चेतावनी दी गई है और उनकी सूची में शामिल अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे प्रतिबंधित धारदार हथियार न खरीदें और चाकूबाजी की किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं। साथ ही, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को भी निर्देशित किया गया है कि वे बस्तर क्षेत्र में ऐसे प्रतिबंधित सामान की बिक्री पर रोक लगाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित