मुरैना , अक्टूबर 3 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चर्चित किशोरी दिव्या ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने मृतका के माता-पिता को घटना के दस दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 23 सितंबर की रात बंटी सिकरवार ने अपनी नाबालिग बेटी दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में उसकी पत्नी गुड़िया पर साक्ष्य मिटाने का आरोप है। पुलिस ने मुख्य आरोपी बंटी सिकरवार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिए रिमांड मंजूर की गई।

पुलिस के अनुसार इस ऑनर किलिंग मामले में अब तक 23 अन्य लोगों को भी साक्ष्य मिटाने और आरोपियों की मदद करने का आरोपी बनाया गया है। इनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित