शहडोल , अक्टूबर 22 -- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के केशवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बलबहरा गांव में सोमवार शाम ऑटो पार्ट्स की दुकान में घुसकर 8 से 10 हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे हुए इस हमले में राकेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई राहुल तिवारी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीसरा भाई सतीश तिवारी शहडोल मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती है और जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि राहुल तिवारी के डाइंग डिक्लेरेशन के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक शहडोल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केशवाही चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है, जिसके मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित