बैतूल, अक्टूबर 01 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ऑटो और टैक्सी चालकों ने आज बुधवार को चालक-परिचालक कल्याण बोर्ड का गठन और उसे तत्काल लागू करने की मांग उठाई। मंगलवार शाम बड़ी संख्या में चालक मजदूर संघ के नेतृत्व में रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

चालकों ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 जुलाई 2014 को हुई महापंचायत में इस बोर्ड के गठन की घोषणा की थी, लेकिन 11 साल गुजर जाने के बाद भी यह योजना धरातल पर नहीं उतर पाई।

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध संगठन के जिलाध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़ ने कहा कि चालक दिन-रात धूप, बारिश और ठंड में मेहनत करते हैं, लेकिन सरकार की योजनाओं से उन्हें लगातार वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ वादे करती है, मगर ठोस कदम अब तक नहीं उठाए गए हैं।

संघ का कहना है कि इस विषय में कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चालकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे चालकों की आंखों में जहां लंबे समय से चली आ रही अनदेखी का दर्द था, वहीं हक पाने की उम्मीद भी झलक रही थी। उनका कहना था कि कल्याण बोर्ड लागू होने पर लाखों चालकों और परिचालकों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित