नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- ओटोबॉक ने भारत में पहली बार आयोजित 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आठ दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा देशों के 1,000 से अधिक एथलीटों ने 186 पदक स्पर्धाओं में हिस्सा लिया।
ऑटोबाक की समर्पित टीम ने प्रोस्थेटिक उपकरणों, ऑर्थोटिक्स और व्हीलचेयर में लगभग 300 एक्सपर्ट रिपेयर्स और सटीक एडजस्टमेंट किए, जिससे एथलीट पूरे आत्मविश्वास और निरंतरता के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके। ऑन-साइट टेक्निकल सर्विस सेंटर एथलीटों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा रहा, जहां समय पर हस्तक्षेप और उपकरणों की देखभाल के साथ प्रत्येक प्रतियोगी को पूरा सहयोग दिया गया। विशेष रूप से, ऑटोबाक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाले एथलीटों ने चैंपियनशिप के दौरान 4 स्वर्ण और 4 रजत पदक हासिल किए, यह पैरा स्पोर्ट में मोबिलिटी के आधुनिक समाधानों के प्रभाव को दर्शाता है।
ऑटोबाक इंडिया के प्रबंध निदेशक मैट्स फ्रैंक ने कहा, "बतौर आधिकारिक तकनीकी सेवा प्रदाता, ऑटोबाक को भारत की पहली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1,000 से ज्यादा वैश्विक एथलीटों की मदद करने का गर्व है। पिछले तीस सालों से, हमारा मिशन एथलीटों की बेहतरीन देखभाल करना रहा है। हमें गर्व है कि हम विशेषज्ञ मरम्मत सेवाएं देते हैं, ताकि एथलीट बिना चिंता के अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे सकें। इतने बड़े स्तर पर विश्व-स्तरीय तकनीकी सहायता देना भारत जैसे उभरते बाजारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। हमारा लक्ष्य हर आयोजन में एथलीटों को भरोसेमंद और नए समाधानों के साथ सशक्त करना है।"पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा, "लचीलापन, दृढ़ संकल्प और समर्थन हर असाधारण प्रदर्शन के पीछे की ताकत है। नई दिल्ली में आयोजित 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, ऑटोबाक ने हमारे एथलीटों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनकी गतिशीलता और आत्मविश्वास सुनिश्चित किया, जिससे वे सीमाओं को तोड़कर दुनिया को प्रेरित कर सके। हम इस महत्वपूर्ण आयोजन में ऑटोबाक का साथ पाकर उनके आभारी हैं।"1988 से, ऑटोबाक ने विश्व स्तर पर पैरा स्पोर्ट के लिए तकनीकी सेवाओं का मानक स्थापित किया है। समावेशी गतिशीलता समाधानों और एथलीटों की देखभाल में निरंतर निवेश इस खास आयोजन में दिखता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित