कांकेर , अक्टूबर 21 -- लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर कांकेर जिले में एक सड़क हादसा हुआ। ऑक्सी वन के पास एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। कार की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे लगी सुरक्षा रेलिंग उखड़कर बाहर आ गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ जब कार तेज रफ्तार से कांकेर की ओर जा रही थी। अचानक नियंत्रण खोने से वाहन पलट गया और रेलिंग से टकराते हुए सड़क किनारे जा गिरा। और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित