कोल्हापुर , जनवरी 07 -- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जेम्स लेन की किताब 'शिवाजी: हिंदू किंग इन इस्लामिक इंडिया' में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में गलत और अपमानजनक बातें प्रकाशित करने के लिये 22 साल बाद माफ़ी मांगी है।

सांसद उदयनराजे भोसले के अनुसार, जेम्स लेन की किताब में लिखी बातों ने छत्रपति शिवाजी और मां साहेब जीजाऊ की छवि खराब की है। इस मामले में अदालत में मामला दायर किया गया था। सुनवाई के दौरान, संबंधित पक्षों ने माफी मांगने की इच्छा जताई और प्रकाशक ने माफीनामा लिखा है।

ऑक्सफोर्ड ने 22 साल के लंबे इंतज़ार के बाद छत्रपति के वंशज श्री भोसले को लिखित माफीनामा जारी किया है। अमेरिकी लेखक जेम्स लेन की इस किताब का बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित