नयी दिल्ली , नवम्बर 11 -- भारत के दो बार के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मंगलवार को काहिरा के ओलंपिक शूटिंग रेंज में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप राइफल/पिस्टल में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन (3पी) स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और अपने करियर का पहला व्यक्तिगत विश्व चैम्पियनशिप पदक जीता। उन्होंने 45 शॉट के फाइनल में 466.9 का स्कोर बनाया और चीन के मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन लियू युकुन से महज 0.2 अंक के अंतर से रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

दिन के दूसरे फाइनल में, नवनियुक्त एयर पिस्टल विश्व चैम्पियन सम्राट राणा और ओलंपियन एवं गत चैम्पियन ईशासिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम फाइनल में शानदार खेल दिखाया, लेकिन स्वर्ण पदक मुकाबले मेंचीन की जोड़ी काई हू और कियानशुन याओ से 10-16 से हारकर रजत पदक पर कब्जा किया।

इन परिणामों के साथ भारत अब भी पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है, जहां उसके पास तीनस्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक हैं। चीन आठ स्वर्ण सहित कुल 14 पदकों के साथ शीर्ष पर है।

एशियाई चैम्पियन ऐश्वर्य ने क्वालिफिकेशन दौर में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने घुटने टेककर निशानेबाजी(नीलिंग ) पोज़िशन में 200/200 का परफेक्ट स्कोर किया और इसके बाद प्रोन पोज़िशन में भी फिर से 200/200 काकमाल दोहराया।

स्टैंडिंग पोज़िशन में उन्होंने केवल तीन अंक गंवाए और 597 के कुल स्कोर के साथ 66 खिलाड़ियों के बीच शीर्ष स्थानहासिल किया। यह पुरुषों की 3पी क्वालिफिकेशन विश्व रिकॉर्ड स्कोर की बराबरी थी, जिसे पहले चीन के लियू औरलिनशु डू ने संयुक्त रूप से बनाया था। भारत के नीरेज कुमार ने भी 592 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुएफाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में ऐश्वर्य की शुरुआत थोड़ी धीमी रही - घुटने टेककर खेलते हुए छठे शॉट पर 8.6 का स्कोर आया, जिससे वेशुरुआती दौर में पीछे रह गए। हालांकि, उन्होंने अपने पसंदीदा प्रोन पोज़िशन में वापसी की और लगातार तीन सीरीज़ में53.3, 52.7 और 52.7 के स्कोर बनाते हुए दूसरे स्थान तक पहुंच गए, जहां वे केवल 0.2 अंकों से लियू से पीछे थे।

टीममेट नीरेज शुरुआत में चौथे स्थान पर थे, लेकिन स्टैंडिंग पोज़िशन में जाने से पहले छठे स्थान पर फिसल गए औरअंततः अपने पहले विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे।

स्वीडन के मैडसेन और नॉर्वे के हैलवोर्सन फाइनल से सबसे पहले बाहर हुए, जबकि शीर्ष पर बने रहे लियू और ऐश्वर्य केबीच कांटे की टक्कर रही। अंतिम शॉट से पहले ऐश्वर्य 0.1 की मामूली बढ़त पर थे, लेकिन लियू के 10.1 स्कोर के बादऐश्वर्य को स्वर्ण जीतने के लिए 10.2 की जरूरत थी - वे 9.8 पर रुक गए और स्वर्ण चीन के पास चला गया। फ्रांस केयुवा रोमान ओफ्रेर ने कांस्य पदक जीता।

दिन के दूसरे फाइनल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में, ईशा सिंह और सम्राट राणा ने क्वालिफिकेशन में 586(दोनों ने समान 293) का संयुक्त स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरी भारतीय जोड़ी सुरूचि और श्रवण कुमार579 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रही।

फाइनल में ईशा और सम्राट का मुकाबला चीन के विश्व नंबर एक काई हू और नंबर दो कियानशुन याओ से हुआ, जिन्होंनेसोमवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में क्रमशः रजत और स्वर्ण जीते थे।

16 अंकों तक पहुंचने की दौड़ 13 राउंड तक चली और नौ राउंड के बाद दोनों टीमें 9-9 से बराबरी पर थीं। इसके बादचीनी जोड़ी ने अगले तीन राउंड जीते, और हालांकि भारत ने 13वां राउंड बराबर किया, मुकाबला वहीं खत्म हो गया।

ईशा ने पिछली विश्व चैम्पियनशिप में शिवा नरवाल के साथ यह स्पर्धा जीती थी और इस बार उन्हें अपना खिताबगंवाना पड़ा। वहीं सम्राट राणा ने अपने पहले विश्व चैम्पियनशिप अभियान को दो स्वर्ण और एक रजत के साथ समाप्तकिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित