उदयपुर , नवम्बर 24 -- राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर की एतिहासिक फतेहसागर की पाल पर हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाले फ्लावर शो (पुष्प प्रदर्शनी) का आयोजन 24 दिसम्बर को होगा।
जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में इस संबंध में सोमवार को बैठक आयोजित हुई जिसमें इस आयोजन की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई।
बैठक के दौरान चर्चा करते हुए श्री मेहता ने कहा कि झीलों की नगरी की साख के अनुरूप यहां आने वाले पर्यटकों और आमजन को बेहतर से बेहतर अनुभव मिले इसके लिए फ्लावर शो में उचित व्यवस्थाएं और विविधताओं से भरे फ्लावर्स एवं उनकी समुचित संख्या सुनिश्चित की जाए। प्रतिष्ठित होटल्स समूह को भी पुष्प प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिये साथ जोड़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आगामी शीतकालीन अवकाश और पर्यटकों के सीजन को देखते हुए यह आयोजन 24 दिसंबर से चार जनवरी तक आयोजित होना चाहिए, इसमें अधिक से अधिक जीवन काल वाले पौधे शामिल किए जाएं और उनकी सुरक्षा के भी समुचित प्रबंध किए जाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित