मुंबई , नवंबर 24 -- अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को 50.50 पैसे की मजबूती के साथ 89.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर 21 नवंबर को 98 पैसे लुढ़ककर 89.6650 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। यह पहला अवसर था जब एक डॉलर 89 रुपये से अधिक का बोला गया था।
रुपये में आज शुरू से ही तेजी रही। यह 20.50 पैसे की बढ़त में 89.46 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। इसमें दिन के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। यह नीचे 89.50 रुपये प्रति डॉलर और ऊपर 89.05 रुपये प्रति डॉलर तक गया।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर सूचकांक आज 0.10 प्रतिशत कमजोर हुआ, लेकिन यह अब भी 100 के ऊपर बना हुआ है। साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय मु्द्रा बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही नरमी से भी रुपये को समर्थन मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित