मुंबई , अक्टूबर 03 -- दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली: द एपिक की मेकिंग से जुड़ा दिलचस्प अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

एस. एस. राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी ने इतिहास रच दिया था। इसे सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से जबरदस्त प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके सफलता की नई मिसाल भी कायम की। अब, राजामौली तैयार हैं बाहुबली: द एपिक के लिए, जो दोनों पार्ट्स बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कंक्लूज़न का री-एडिटेड और रीमास्टर्ड वर्ज़न होगा। दर्शक इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और टीम ने एक मज़ेदार अपडेट भी शेयर किया है।

टीम बाहुबली: द एपिक ने बताया कि फिल्म के आखिरी काम चल रहे हैं और जल्द ही यह महाकाव्य तैयार होने वाला है। साथ ही उन्होंने त्योहार की शुभकामनाएँ भी दी और लिखा,"हमारी टीम #बाहुबलीकी तरफ से आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ। हमारी टीम वापस अन्नपूर्णा में है, आखिरी टच दे रही है और महाकाव्य को आपके लिए तैयार कर रही है।

बाहुबली: द एपिक को एक ही फिल्म के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें दोनों फिल्मों के फुटेज को जोड़ा गया है, नए तकनीकी अपडेट, पुराने या अब तक न दिखाए गए सीन और कुछ बदलाव शामिल किए गए हैं। फिल्म को लेकर उत्साह अपने चरम पर है, क्योंकि दर्शक अब दो बड़े ब्लॉकबस्टर्स की जादूगरी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित